गुना जिले से संवाददाता बलबीर योगी
बमोरी विधानसभा क्षेत्र तुमड़ा ग्राम कुड़ाका कगजों में ही हो रही है खानापूर्ति
मध्य प्रदेश के गुना बमोरी विधानसभा क्षेत्र ग्राम तुमड़ा ग्राम कुड़का गांव मे आज भी ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ कोसो दूर हे विकास की अगर बात करें तो गर्मियों के समय पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती लाइट की समस्या आए दिन बनी रहती है और बरसात के समय सड़क भी नहीं
कई बार बमोरी विधानसभा क्षेत्र में नेता और विधायक आए और चले गए लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों ने समस्या भी बताई लेकिन कागजों में ही हो रही है खानपुरती ग्रामीण क्षेत्र में समस्याओं को लेकर सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत कई बार की लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला और ना ही समस्या का समाधान हो सका ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बरसात के समय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन के मुख्य अधिकारी चुप्पी सादे हुए हैं बमोरी विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है मंत्री और विधायकों को कई बार समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई भी हल नहीं निकल रहा तकत बदल गए ताज बदल गए लेकिन बमोरी विधानसभा के हालात अभी भी जैसे के तेसे बने हुए हैं एक तस्वीर है कूड़का ग्राम पंचात की ग्राम पंचायत के सरपंच से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि कई बार आवेदन दिया कलेक्टर साहब को भी अवगत कराया समस्या से 1 वर्ष हो गया है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई कगजो में ही हो रही है खानापूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले तुमड़ा ग्राम कुड़ाका मैं आज भी परेशान हो रहे हैं बरसात के दिनों मे यह समस्या बनी रहती है बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे


















Leave a Reply