विदिशा लोकेशन कुरवाई (म.प्र.)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
मो-7725863897
कुरवाई | काबिंग गस्त में 26 वारंटी गिरफ्तार।…
कुरवाई। एसडीओपी मनीष राज के निर्देशन में शुक्रवार की रत्रि को कॉम्बिंग गश्त कराई गई। कांबिंग गस्त के दौरान अनुभाग कुरवाई के थाना पठारी थाना पथरिया एवं थाना कुरवाई के थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाने के स्टाफ़ के साथ रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक कॉमिंग गस्त की गई। कॉमिंग गस्त के दौरान 03 स्थाई वारण्ट 23 ।गिरफ्तारी वारंट की तामीली कराई जाकार, 11 निगरानी बदमाश, 15 गुंडा बदमाश एवं 9 जिला बदर व्यक्तियों को उनके निवास स्थान पर चेक किया गया।-