न्यूज़ रिपोर्टर का नाम :- श्याम सुन्दर शर्मा
परबतसर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म बनेगा नया, सौंदयीकरण के होंगे काम
उतर पश्चिम जोधपुर मंडल के अधीन वर्षों पुराने परबतसर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। पुराने समय का बना मीटर गेज प्लेटफार्म की जगह नया प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने आवश्यक अनुसार बजट स्वीकृत कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी। जिसके तहत रेलवे स्टेशन पर नया प्लेटफॉर्म बनाकर उसकी लम्बाई बढ़ाई जाएगी। इसके साथ नई दीवार बनाने, फर्श का कार्य शुरू किया जाएगा। वर्तमान में मीटर गेज के प्लेटफार्म के चलते यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में प्लेटफार्म, यात्री लकड़ी की सीढी लगाकर चढ़ते ट्रेन’ जानकारी के अनुसार उसके बाद जोधपुर मंडल ने प्लेटफार्म सौंदयीकरण और प्लेटफार्म के नए निर्माण कार्य की कवायद शुरू की है। पानी निकासी की नहीं होने के कारण बारिश के मौसम में पानी क्वार्टरों में भर जाता है, जिससे सबसे ज्यादा समस्या आती है। परबतसर से मकराना रेलवे ट्रैक पर रेलवे स्टेशन तक मानवरहित फाटक और मुख्य प्वॉइंट पर वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक सिंगल लगाने का काम जारी है।