गाडरवारा। बीते शनिवार को क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाली (खैरी) की शासकीय प्राथमिक शाला में देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डॉ अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर शिक्षकों ने बच्चों के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी ने बच्चों को श्री आजाद के विषय मे बताते हुए कहा कि देश में विज्ञान के विकास में उनका अहम योगदान था। शाला के प्राथमिक शिक्षक ब्रजेश श्रीवास ने बच्चों से कहा कि पौधारोपण के उपरांत पौधों की रक्षा करना भी जरूरी है। सभी बच्चे प्रतिदिन पौधों को पानी देने का भी संकल्प लेकर कार्य करें। इस अवसर पर शाला के अनेक बच्चे उपस्थित रहे
Leave a Reply