मूंग चोरी में तुलावटी हम्माल सहित पांच पर मामला दर्ज
गाडरवारा । स्थानीय जवाहर कृषि उपज मंडी में अनाज चोरी की घटनाये दिनों दिन बढ़ती जा रही है पिछले दिनों कोठिया निवासी छोटेवीर विश्वकर्मा की स्थानीय कृषि उपज मंडी में घोष विक्रय के बाद 1 कुंटल 35 किलो मूंग चोरी होने पर राजेंद्र जाटव, शैलेंद्र, फिरोज, अज्जू तथा करण पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है की थाना गाडरवारा में 26 जुलाई 2024 को प्रार्थी छोटे वीर पिता बालाराम विश्वकर्मा उम्र 60 साल निवासी ग्राम कोठिया ने थाना रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाक 16 जुलाई 24 को आवेदक मूंग घर से 9 क्विटल 80 किलोग्राम तोल का बेचने के लिए कृषि उपज मंडी लेकर आया था। मंडी में मूंग फसल की विक्री के लिए कुछ मूंग को
निकालकर ढेर लगा दिया था तथा शेष मूंग बोरे मे ढेर का बाजू में रखा दिया था। किसान मंडी परिसर में काम से आ गया था। शाम करीबन 05 बजे मूंग की विक्री के समय तुलाई हुई तो मेरी मूंग 8 क्विंटल 45 किलोग्राम निकली 1 क्विंटल 35 किलोग्राम मूग कम निकलने पर किसान के द्वारा मंडी परिसर में लगे कैमरे चैक कराने व मंडी परिसर में पता करने पर लाई हुई 9 क्विटल 80 किलोग्राम मूंग में से 1 क्विटल 35 किलोग्राम मूंग ले जाते हुए दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने तुलावटी राजेन्द्र, हम्माल शैलेन्द, फिरोज, अज्जू एवं करन को आरोपी बनाया गया है। चोरी गयी मूग की कीमत 10,774 रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध धारा 303 (2) बीएनएस का पाया जाने से मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
Leave a Reply