न्यूज़ रिपोर्टर का नाम :- श्याम सुन्दर शर्मा
परबतसर
अब निजी विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भी ले सकेंगे छात्रावास में प्रवेश
राजस्थान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं का भविष्य निखारने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से छात्रावासों का संसाधन किया जा रहा है । जहां उन्हें शिक्षित कर संस्कारवान व स्वावलंबी बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं ताकि वह आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर जीवन यापन कर सके।
परबतसर उपखंड मुख्यालय पर किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर राजकीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रावास का हाल ही में भवन निर्माण होकर छात्रावास संचालित हो रहा है छात्रावास में रहने वाले सभी विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा भोजन एवं आवास आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध होगी। इसी सत्र से शुरू होने वाले छात्रावास में सरकार द्वारा धीरे-धीरे संसाधन उपलब्ध होंगे। विभाग ने शिक्षा सत्र 2024–25 के लिए 15 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है । विद्यार्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यहां उपखंड मुख्यालय पर संचालित राजकीय डॉ. बीआर अंबेडकर छात्रावास में कुल 50 सीट स्वीकृत है जिसमें से 25 सीट वर्तमान में रिक्त है। परबतसर हॉस्टल के छात्रावास अधीक्षक श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रावास में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसलिए विद्यार्थियों को प्रवेश लेकर लाभ उठाना चाहिए। छात्रावास में ऑनलाइन आवेदन के बाद पहली सूची 26 जून को, द्वितीय सूची 10 जुलाई व तीसरी सूची 31 जुलाई को निकलेगी।