दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
सरकारी शिक्षक ने कराई छात्र और उसके पिताजी को हवाई यात्रा:
गांवों में शिक्षा की अनूठी पहल:
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षा के क्षेत्र में हौसला बढ़ाने के लिए नवाचार के लिए गांवों के एक शिक्षक की बालकों में शिक्षा के प्रति जज्बा और उमंग पैदा करने के लिए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निजी खर्च पर हवाई यात्रा करवाने की सकारात्मक पहल की विभाग सहित अन्य आसपास के गांवों में सराहना हो रही हैं।वही टोरडा गांव के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कार्यरत विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक लोकेश मीना विद्यालय में आयोजित विगत वर्ष में 15 अगस्त के कार्यक्रम में बोर्ड कक्षा 10 में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को हवाई जहाज में यात्रा करवाने की घोषणा की जिस पर बोर्ड परीक्षा परिणाम आने पर शिक्षक ने वादा निभाते हुए एक निर्धन परिवार का छात्र योगेश कुमार महावर और उसके पिताजी हरसहाय महावर को निजी खर्च पर दिल्ली हवाई यात्रा करवाते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल लाल किला, कुतुबमीनार, महरोली लोह स्तंभ, इंडिया गेट, अक्षर धाम, लोटस टेंपल सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण करवाया।
शिक्षक लोकेश ने बताया कि शिक्षा के द्वारा समाज में न केवल अपनी पहचान बना सकते हैं बल्कि दूसरो के सपनों को पूरा करने के लिए शिक्षक सहयोग कर सकते हैं। गांवों में विद्यार्थियों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए आसमा चुने के सपने पूरा करने की अनूठी पहल है।
छात्र और परीजनो में झलकी खुशी: लोकेश ने बताया की गांवों में हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर को देखने का हर किसी व्यक्ति का सपना होता है उसके देखने के लोगो भी भीड़ उमड़ती हैं लेकिन जब छात्र योगेश और उसके पिताजी उसमे बैठे तो खुशी अलग ही झलक रही थी।