Advertisement

शाहजहांपुर-भाड़े के बदमाशों से फर्जी लूट करवाने बाली सोनम सक्सेना गिरफ्तार**

https://satyarath.com/

शाहजहांपुर
रिपोर्टर अंकित कुमार वर्मा

भाड़े के बदमाशों से फर्जी लूट करवाने बाली सोनम सक्सेना गिरफ्तार**

–सोनम सक्सेना षड़यन्त्र करके 22 लाख रुपये हड़पना चाहती थी
–घटना में भाड़े के बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

शाहजहांपुर। भाड़े के बदमाशों द्वारा फर्जी लूट की घटना करवाने बाली महिला के षड़यन्त्र का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। सदर बाजार थाने में सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना निवासी फैक्ट्री स्टैट ने 22 जुलाई को थाने में सूचना दी थी कि रजनीश मिश्रा निवासी न्यू फ्रैन्ड्स कालोनी, कच्चा कटरा व दो अन्य व्यक्ति ने गोल्ड जिम के पास रात्रि करीब 8 बजे 21 लाख रूपयो से भरा बैग छीनकर भाग गए। घटना के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर 489/24 धारा 318(4)/316(2)/61(2)/352/351(2)/(3) के अंतर्गत रजनीश मिश्रा व दो व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन लूट की घटना पुलिस के गले नही उतरी तो पुलिस ने सोनम सक्सेना से गहनता से पूछताछ की। जिसमें सभी परते खुल गई। जांच में सामने आया रजनीश मिश्रा एवं सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना का आपस में मेलजोल रहता है। इसी कारण दोनों ने मिलकर एक मकान खरीदा था, जिसको सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना ने विक्रय किया। जिसका पूरा पैसा रजनीश मिश्रा हड़पना चाहता था, लेकिन सोनम का आधा हिस्सा नही दे रहा था। रजनीश मिश्रा ने पूरा पैसा लेने के लिए मजबूर करने तथा गाली गलौज कर जानमाल की धमकी देने के कारण सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना ने पैसा हड़पने के लिए फर्जी लूट की योजना बनाई जिसमें भाड़े पर उसने शकीब अहमद उर्फ रफी निवासी मो. हाथीथान, थाना सदर बाजार, व उसके एक अन्य साथी कामरान के साथ मिलकर रजनीश मिश्रा द्वारा माँगे जा रहे 21 लाख कैश के लूटने की फर्जी योजना बना डाली। योजना के मुताबिक सोनम ने अपना कैश छिपा दिया तथा एक काले रंग के पिट्ठू बैग में पुरानी किताबे लेकर रजनीश मिश्रा द्वारा बताये गये व्यक्ति को देने के लिए निकली, लेकिन वह बैग रजनीश मिश्रा के व्यक्ति को न देकर उसने षडयंत्र के तहत भाड़े के बदमाश शकीब अहमद उर्फ रफी एवं कामरान से गोल्ड जिम के पास अपना बैग छिनवाकर फर्जी लूट की घटना करायी तथा थाना सदर बाजार पर झूठी सूचना देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया। बैग छीनने की फर्जी घटना करने बाले शकीब अहमद उर्फ रफी एवं कामरान को 40 हजार रुपये देना तय हुए थे। जिसमें से 08 हजार रुपये एडवांस दिये थे। विवेचना के दौरान मिले सबूतो के आधार पर रजनीश मिश्रा ने पैसा लेने के लिए सोनम को मजबूर किया गाली गलौज कर धमकी दी। कारण सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना ने रात्रि में फर्जी घटना को अंजाम दिला। पुलिस ने शकीब अहमद उर्फ रफी एवं कामरान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्पलेंडर मोटरसाईकिल व काले रंग का बैग जिसमें दो पुरानी किताबे रखी मिली बरामद कर लिया। साथ ही अभियुक्ता सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना को भी गिरफ्तार किया। वही पुलिस का कहना है रजनीश मिश्रा के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!