ग्राम खलारी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने उठाई आवाज,जिला प्रशासन ने मामले को लिया संज्ञान में
समस्या को लेकर आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रशासन ने त्वरित रूप से किया समस्या का निराकरण – दीपक आरदे
समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर साहब व प्रशासनिक अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही की,जिसका मै धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हु – पंकज जैन

संवाददाता सूरज यादव
बालोद – ग्राम खलारी पथरी तालाब से सल्हाईटोला पहुंच मार्ग अति खराब होने व उपस्वास्थ केंद्र अति जर्जर होने के संबंध में आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था,वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक आरदे,एवं जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने ग्रामीणों सहित आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।जिस पर प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और त्वरित रूप से समस्या का निराकरण करने प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर समस्याओं का जायजा लिया।निरीक्षण करने जनपद पंचायत डोंडी सीईओ,जनपद पंचायत डोंडी एसडीओ,जनपद पंचायत डोंडी इंजीनियर समस्याओं का जायजा लेने पहुंचे,साथ ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेतागण,ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मी दुग्गा,सचिन धुर्वे,उपसरपंच पुखराज निषाद,रोजगार सहायक रामराज देशलहरे डालू सावलकर, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता दीपक आरदे ने अधिकारियों से चर्चा कर पूर्ण समस्याओं से अवगत कराया,साथ ही समस्या के समाधान को त्वरित रूप से निराकरण करने आग्रह किया,जिसके बाद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत स्टीमेट तैयार किया गया,साथ ही उपस्वास्थ केंद्र पर भी जल्द से जल्द काम होने का आश्वाशन मिला,मौके की पूर्ण जानकारी आप नेता दीपक आरदे ने दी।आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि,मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित रूप से कार्य को करवाने कलेक्टर साहब का धन्यवाद करता हु,साथ ही मौके पर पहुंचे जनपद पंचायत डोंडी सीईओ,जनपद पंचायत डोंडी एसडीओ,जनपद पंचायत डोंडी इंजीनियर साहब एवं समस्त ग्रामीण जन का धन्यवाद ज्ञापित करता हु,बालोद जिला प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने आम जन की समस्या को ध्यान में रखा और समाधान हेतु कदम बढ़ाया।


















Leave a Reply