Advertisement

उज्जैन-सेवाधाम आश्रम में चमेलीदेवी ग्रुप इन्दौर के प्रमुख पुरूषोत्तम अग्रवाल ने सपत्निक पौधा रोपण किया

https://satyarath.com/

सेवाधाम आश्रम में चमेलीदेवी ग्रुप इन्दौर के प्रमुख पुरूषोत्तम अग्रवाल ने सपत्निक पौधा रोपण किया

रितिक सोनगरा कि खबर

उज्जैन,अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 40वें अवतरण दिवस पर 32वाँ 41 दिवसीय अंकितग्राम वर्षा मंगल राष्ट्रोत्सव अंतर्गत इन्दौर के वरिष्ठ समाजसेवी, उद्योगपति, शिक्षाविद् एवं चमेली देवी ग्रुप इन्दौर के प्रमुख पुरूषोत्तम अग्रवाल एवं पत्नि श्रीमती सुशीलादेवी अग्रवाल के साथ सेवाधाम के सेवांगन में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर आश्रम में निवासरत बच्चो, युवाओं और बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने अग्रवालजी को डिडवानिया रतनलाल अवेदना केन्द्र का अवलोकन कराया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारा अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेनजी के पद चिन्हों पर चलते हुए तीन बात कहता है ना जात, ना पात, ना उँच, ना नीच, हम सेवा के लिए ही पैदा हुए है। धन कमाओ और सेवा में लगाओ। सुधीर भाई का यह मानव सेवा का कार्य हमारे लिए गौरव की बात है और इसमें हमने सीखा है धन कमाओ और सेवा में लगाओ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!