न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
स्थान- भिंड
लहार एसडीएम सिंघम मूड में
राजस्व महांअभियान 2.0 की एसडीएम ने ली बैठक दिए सख्त निर्देश

लहार..अनुभागीय दंडाधिकारी ने राजस्व महा अभियान 2.0 जो 16 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त 2024 तक चलेगा के संदर्भ में विस्तृत बैठक ली जिसमें तीनों तहसीलों के समस्त पटवारी ,राजस्व निरीक्षक समस्त तहसीलदार नायब तहसीलदार उपस्थित हुए.
समस्त राजस्व प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण सुनिश्चित हो
राजस्व महा अभियान के अंतर्गत समस्त राजस्व प्रकरणों जिनमें नामांतरण, बटवारा, फोती नामांतरण, अभिलेख दुरुस्ती एवं नक्सों में तरमीम, बटवारा एवं बटांकन एक साथ, खसरों का समग्र EKYC से लिंक करना, स्वामित्व एवं फार्मर रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण आयाम शासन के द्वारा जो निर्धारित किए गए हैं उन्हें राजस्व अमले की सहायता से गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश एसडीएम लहार ने सभी पटवारियों को दिए l
इंद्राज दुरुस्ती में लंबे समय से प्रकरण जांच के अभाव में लंबित एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की
अनुविभागीय दंडाधिकारी ने बताया कि मैंने एक-एक प्रकरण का अवलोकन किया है जिसमें पाया गया है कि बड़े समय से इंद्राज दुरुस्ती के प्रकरण तहसीलों में पड़े हुए हैं जो पटवारी जांच की अभाव में लंबित हैं जिस पर एसडीएम लहार ने नाराजगी व्यक्ति की व सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया की सूची बनाकर दस्तावेज पटवारियों को उपलब्ध कराए जावे एवं 07 दिवस के अंदर ऐसे प्रकरण जिसमें पर्याप्त दस्तावेज लगे हुए हैं अवलोकन करके पटवारी उनकी जांच प्रस्तुत करें ताकि उन प्रकरणों में शीघ्र आदेश पारित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिया जा सके।
स्वामित्व योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पटवारियों को किया सम्मानित
एसडीएम लहार ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पटवारी को सम्मानित किया जिनमें अभिजीत सिंह भदोरिया, दल गुंजन सिंह चौहान, अर्चना भदौरिया, सुनील चौरसिया, मंजू परिहार, मनोज जाटव, राजेश हिंडोलिया, वैदेही शरण कौरव एवं शिवांशु मिश्रा व राजकुमार तोमर जिन्हें एसडीएम लहार ने प्रशस्ति पत्र दिया यहां बताना आवश्यक होगा कि उक्त पटवारियों ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी क्षेत्र का अधिकार अभिलेख तैयार किया जिससे आने वाले समय में बड़ी मात्रा में नागरिकों को लाभ मिलेगा..
चरनोई के अतिक्रमण रकबों पर जहां नोटिस जारी हुए हैं उन्हें खाली कराए
एसडीएम लहार ने सभी तहसीलदारों को लगभग 15 दिवस पूर्व निर्देशित किया था कि चरनोई की भूमि को खाली कराना है ताकि गौ माता को चारा मिल सके। बड़े-बड़े माफियाओं व दबंगों ने उक्त भूमियों पर कब्जा कर रखा है जिसके क्रम में तहसीलदारों ने दो दर्जन से अधिक चरनोई अतिक्रमांकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने की बात कही जिसके क्रम में एसडीएम ने निर्देशित किया है कि सभी को भूमि पर से हटाकर भूमि को खाली कराया जाना सुनिश्चित करें।
कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक ग्रेड 3 का 15 दिन का वेतन किया राजसात
जहां एक और सभी कर्मचारी राजस्व महा अभियान के साथ-साथ अन्य कार्यों को करते हुए दिन रात एक कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लापरवाह कर्मचारी ऐसे भी हैं जो अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ना करते हुए आक्रमण्य बने हुए हैं इसी क्रम में एसडीएम लहार को सुरुचि श्रीवास्तव जो सहायक ग्रेड 3 के पद पर मिहोना में नकल शाखा एवं रिकॉर्ड शाखा देख रही हैं वह बिना सूचना के दिनांक 18/ 6/24 से 22.7.2024 तक बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई जब इस बात की शिकायत एक आवेदक ने अनुविभागीय दंडाधिकारी से की तो उन्होंने इसकी पुष्टि तहसीलदार में मिहोना से की जिसमें उन्होंने बताया कि उक्त कर्मचारी लापरवाह प्रवृत्ति की है एवं बार-बार निर्देश देने के बाद भी लगातार अनुपस्थिति बनी हुई है उक्त मामले पर तत्काल गंभीरता से कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने उक्त लापरवाह कर्मचारी सुरुचि श्रीवास्तव का 15 दिवस का वेतन माह जुलाई का तत्काल प्रभाव से राजसात करने के निर्देश दिए एवं उक्त कर्मचारी को निलंबित करने हेतु पत्र कलेक्टर भिंड को प्रेषित किया है

















Leave a Reply