गाडरवारा l नगरपालिका परिषद द्वारा मध्य प्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत गाडरवारा नगर के पटैल ,शिवाजी रानीलक्ष्मी बाई वार्ड व निरंजन वार्ड के परिवारों को अंत्येष्टी सहायता राशि पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने प्रदान की l इस अवसर पर नगरपालिका परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रीतेश राय , पार्षद मंगल जाटव ,चंचल कोरी ,कमलेश विश्वकर्मा ,रामेश्वर धानक ,राहुल राय , अभिषेक सराठे ,विजेंद्र पंडया उपस्थित रहें।