Advertisement

कुरवाई-राजस्व अधिकारी आमजनों के विश्वास पर खरे उतरें-उनके कुशल कार्यो की चर्चा चहूंओर हो-मंत्री श्री करण सिंह वर्मा

https://satyarath.com/

विदिशा लोकेशन कुरवाई

रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़

मो.7725863897

राजस्व अधिकारी आमजनों के विश्वास पर खरे उतरें-उनके कुशल कार्यो की चर्चा चहूंओर हो-मंत्री श्री करण सिंह वर्मा

नामांतरण, बंटवारा सहित अन्य प्रकरणों का नियमानुसार समयावधि में निपटारा करें – मंत्री श्री वर्मा
राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने राजस्व महा अभियान 2.0 का शुभांरभ करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन राजस्व अधिकारियों को दिए

राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने आज विदिशा में राजस्व महाअभियान 2.0 का शुभांरभ करते हुए राजस्व अधिकारियों से कहा है कि आमजनो के विश्वास पर खरे उतरें और उनके उदार मधुर व्यवहार और त्वरित कार्यो के निराकरण की चर्चाएं चैराहो पर हो। राजस्व अधिकारी की कार्यप्रणाली से ही विभाग की ख्याति प्रदेश ही नहीं वरन देश के हर कोने में पहुंचे ऐसे जनहितैषी कार्यो से जाने जाएं।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान कहा कि राजस्व महा अभियान का मुख्य उद्धेश्य आमजनो की राजस्व संबंधी समस्याओं का निदान अविलम्ब हो और उन्हें इसके लिए कहीं भटकना ना पडे़। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे विधायको सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखें। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में राजस्व अधिकारियों द्वारा राजस्व महा अभियान 2.0 तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया है।

राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि पूर्व में भी राजस्व अभियान का संचालन किया गया था। पूर्व अभियान अवधि में लाखो की संख्या में प्रकरणों का निराकरण किया गया था।

मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा राजस्व महाअभियान का क्रियान्वयन जारी रखने के लिए राजस्व महा अभियान 2.0 नाम दिया गया है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि महा अभियान अवधि में राजस्व से संबंधित प्रकरणों का समयावधि में निराकरण कर प्रगति परलिक्षित करें। कोई भी व्यक्ति नामांतरण, फौती नामांतरण बंटाकन या बंटवारा सहित अन्य के आवेदन शिविर के माध्यम से प्रस्तुत कराता है तो आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों के निपटारे हेतु उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नामांतरण का कार्य 45 दिन की समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि कोई आवेदक नामांतरण से संबंधित आवेदन प्रस्तुत करता है तो आवेदक उस दिन से 45 दिवस की समय अवधि के उपरांत नामांतरण का कार्य पूर्ण हो जाने पर प्रशंसा जाहिर करें इस तरह के प्रबंध सुनिश्चित करें।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि पूरी ईमानदार और लगन के साथ राजस्व महा अभियान तहत क्रियान्वित बिंदुओं का नियमानुसार क्रियान्वयन जारी रहे। जन सेवा के लिए यह बहुत ही नेक कार्य मध्य प्रदेश शासन के द्वारा संचालन किया जा रहा है।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व महा अभियान के उद्धेश्यों, क्रियान्वयन की अवधि, तथा अन्य बिन्दुओें के संबंध में तहसीलदारो से सीधे संवाद कर अद्यतन जानकारियां ही प्राप्त नहीं कि बल्कि अभियान की समय अवधि में किन-किन प्रकरणो के लिए क्या-क्या तय सीमा निर्धारित है कि भी पूछताछ कर क्रास मानिटरिंग की है।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कलेक्टर स्वंय इस महा अभियान पर नजर रखें है यहीं कारण है कि विदिशा जिला पिछले अभियान की प्रथम पांच की रैकिंग सूची में शामिल था। कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन के राजस्व संबंधी मामलो के निराकरण में विदिशा जिला पहली बार ए ग्रेड सूची में शामिल हुआ है और प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया है। कलेक्टर श्री वैद्य ने समीक्षात्मक बैठक के अंत में आश्वस्त कराया कि राजस्व महा अभियान 2.0 के सभी उद्धेश्यो की पूर्ति विदिशा जिले में समय सीमा में पूरी कर निराकरण मामलो में जिला प्रदेश के टाॅप फाइव में शामिल होगा।

राजस्व महाभियान के कार्यों की समीक्षा बैठक में कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रे, विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर सभी अनुविभाग क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!