पुराने बिजली बिलो में सुधार की मांग को लेकर किसानों ने बिजली विभाग को दिया 8 दिन का अल्टीमेटम
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
अगर पुराने बिल वादा अनुसार माफ नहीं किऐ गए तो किसान करेंगे फतेहगढ़ विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन,
गुना जिले के फतेहगढ़ मे निष्पक्ष युवा एकता के किसान साथियों ने फतेहगढ़ JE को अपनी समस्याओं का दिया ज्ञापन किसानों ने बताया की पूर्व मे बिजली बिलों मे छूट के नाम से पैसा जमा करवा लिए मगर आजतक बिलों मे छूट नही दी गई हैं फतेहगढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांव मे अघोषित बिजली कटौती की जा रहा किसानों ने बताया की धान रोपाई चल रही है और बिजली विभाग की मनमानी की कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विभागी अधिकारी जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे हैं किसानों ने विभाग को 8 दिन का समय दिया है यदि 8 दिन मे समस्याओं का समाधान नही हुआ तो फतेहगढ़ बिजली विभाग ऑफिस के भार टेंट लगा कर धरने पर बैठेंगे और रामधुन भजन के साथ अपना विरोध दर्ज करवाएंगे