Advertisement

गाडरवारा-नए बस स्टैंड पर ताजियों का लगा मजमा , कर्बला में विसर्जित हुए ताजिए

अजय सोनी सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा

नए बस स्टैंड पर ताजियों का लगा मजमा , कर्बला में विसर्जित हुए ताजिए

गाडरवारा । शहीदाने कर्बला इमाम् हुसेन की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहर्रम की 11 तारीख को शक्कर नदी के उस पार कर्बला शरीफ में ताजियों को नगर पालिका द्वारा बनाए गए कुंड में विसर्जित किया । मोहर्रम की 10 तारीख बुधवार की रात्रि में चावड़ी पर बारह भाई इमाम बाड़े के सामने पूरी रात मजमा लगा रहा । सबारियो ने नगर मे रन करते हुये मजमे में भी रन किया शक्ति चौक पर हसनी हुसैनी सोसायटी , सैय्यद बाबा की दरगाह के सामने, बड़ेबली, बाबड़ी अखाड़ा सहित जगह जगह लंगर एवं चाय का वितरण किया गया । गुरुवार कि सुबह सभी ताजिये नए बस स्टैंड बाबड़ी अखाड़ा दरगाह के पास रखे गए ,यहा पर अंतिम दीदार के लिए भारी संख्या में लोग पहुँचे बाबड़ी अखाड़ा दरगाह कमेटी द्वारा यहां पर माकूल इंतजाम कर लंगर तक्सीम किया गया दो-तीन घंटे तक मजमा चलने के बाद सभी ताजिये क्रमबद्ध तरीके से या हसन या हुसेन के नारे लगाते हुए शिवांगन कालोनी होते हुये कर्बला के पास बने कुंड में विसर्जित किये गए । लोगो ने नियाज फातेहा पढ़ने के बाद दुआ मांगी । मजमे के दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही नगर निरीक्षक उमेश तिवारी पुलिस बल के साथ शहर में भ्रमण करते रहे नगर पालिका परिषद द्वारा भी साफ सफाई पेयजल की बेहतर व्यवस्था की गई थी गाडरवारा नगर का मुहर्रम त्यौहार सद्भावना के साथ संपन्न हुआ । ताजिया विसर्जन करने के उपरांत लौटते वक्त सभी लोग सामूहिक रूप से अलविदा पढ़ते हुए अपने-अपने मुकाम पहुंचे । आज शुक्रवार को बड़े बली पर हुसैनी लंगर का आयोजन किया गया है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!