संवाददाता_हरेंद्र लोधी पिछोर ✍️✍️✍️
किसान परिवार ने मूंगफली के बीज को कलेक्ट्रेट परिसर में फेंका : बोला _फॉरेस्ट विभाग ने जमीन पर किया कब्जा रातों-रात मूंगफली की फसल की करीब बुवाई
शिवपुरी में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे एक किसान परिवार ने मूंगफली के बीज को कलेक्ट्रेट परिसर में फैला दी किसान फॉरेस्ट विभाग के रेंजर सहित अन्य कर्मचारियों से नाराज था । किसान परिवार का आरोप था कि उसकी जमीन पर फॉरेस्ट विभाग ने दबंगों के साथ मिलकर कब्जा कर उसमें मूंगफली की फसल की बुवाई रातों-रात कर दी है। जब वह अपनी जमीन पर मूंगफली का बीज लेकर पहुंचा तो उसे फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने खेत तक नहीं जाने दिया बता दें परेशान किसान परिवार परिवार के साथ कलेक्ट में पहुंचा तब इस घटना के बारे में किसान द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में की गई इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल ऑफिस में बैठे एटीएम सहित एसडीएम बाहर निकली और तत्काल राजस्व और वन विभाग की टीम को मौके पर भेज कर जांच करवाने का आश्वासन दिया।
पिछोर अनु विभाग के उमरी कला गांव की रहने वाली जगत सिंह लोधी ने बताया कि उसकी 14 बीघा जमीन फॉरेस्ट की जमीन से लगी हुई है। जिसे पिछले साल सीमांकन भी कराया था लेकिन उसकी जमीन का रास्ता फॉरेस्ट की जमीन से होकर जाता है इधर हर साल की तरह इस बार भी बीट आसपुर की सैकड़ो बीघा बंद भूमि अवैध रूप से जुटाए गई है जंगल की जमीन में बन परी क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग तिवारी द्वारा उपबंध परीक्षित अधिकारी मनोज जाटव एवं बीट गार्ड वीरेंद्र कोहली के सहयोग से मूंगफली की खेती करवा दी गई है।
लेकिन वन भूमि के साथ रंजन ने उसकी 14 भी है जमीन पर भी मूंगफली की फसल की बुवाई करवा दी है जब वह अपनी खेत पर मूंगफली के बीच की बुवाई करने पहुंचा तो उसे खेत पर जाने से रुकवा दिया गया ऐसे में उसे अपने खेत के लिए जो मूंगफली का बीज खरीदा था वह भी खराब होगा साथ उसकी जमीन पर फॉरेस्ट विभाग की रेंजर द्वारा कब्जा कर दिया गया इसी की शिकायत लेकर आज वह कलेक्ट आया हुआ था लेकिन यहां भी खाना पूर्ति की गई इसके चलते उसने अपने खेत में मूंगफली के बीज को फेंकना उचित समझा था इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी का कहना है कि जगत सिंह लोधी की जमीन राजस्व भूमि में है उसकी जमीन पर किसी ग्रामीण ने कब्जा किया हुआ है इसे बना हुआ का कोई लेना-देना नहीं है जगत सिंह लोधी वन भूमि से रास्ता चाह रहा है उसे वन भूमि में से रास्ता नहीं दिया गया था जबकि राजस्व की जमीन में उसका पुराना रास्ता है किस द्वारा लगाए गए सभी आप बी बुनियाद हैं।