Advertisement

आठ दारोगा और आठ जमादारों को विभिन्न थानों में स्थानांतरित किया है.

जगन्नाथ पासवान हजारीबाग

आठ दारोगा और आठ जमादारों को विभिन्न थानों में स्थानांतरित किया है.

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह आठ दारोगा और आठ जमादारों को विभिन्न थानों में स्थानांतरित किया है. स्थानांतरित किए गए पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर पदस्थापन किए गए थानों में योगदान देने का आदेश दिया. इनमें दारोगा अभय नंदन को सदर से चरही, मो इबरार को कटकमदग से सीसीआर, मदन मुंडा को चौपारण से पब्लिक हेल्प लाइन, सत्यम को लोहसिंघना से मुफ्फसिल, रंजन सिंह को पुलिस केंद्र से मुफ्फसिल, सुभाष मल्लिक को कटकमदाग से चौपारण, मो इकबाल हुसैन को सदर से चलकुशा और श्रवण कुमार को बरही से साइबर थाना स्थानांतरित किया गया. इसके अलावा आठ जामदारों को भी विभिन्न थानों में बदले गए हैं. इनमें रमेश कुमार को पब्लिक हेल्प लाइन से कटकमदाग, रंजीत कुमार को दारू से चरही, सचिदानंद रॉय को चौपारण से इचाक, लक्ष्मण तिवारी को सीसीआर से कटकमदाग, राज कुमार सिंह को गोरहर से अंगो, दिनेश कुमार को चुरचू से गोरहर, देवेंद्र कुमार सिंह को कटकमसांडी से बरही और संजय कुमार को बड़कागांव से ट्रैफिक में तबादला हुआ है. एसपी ने कहा कि विधि व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर एसआई और एएसआई का स्थानांतरण किया गया है.

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!