Advertisement

कानपुर : बीती रात झाँसी / कानपुर हाइवे पर हुई बृजेन्द की रहस्यमय निर्मम हत्या।

जिला संवाददाता “विमल गुप्ता” यू०पी०

11/07/2024

जनपद कानपुर देहात 

मावर 

बीती रात झाँसी / कानपुर हाइवे पर हुई बृजेन्द की रहस्यमय निर्मम हत्या।

• पैसा मोबाइल नहीं छुआ, चेहरे पर है गम्भीर चोंटे , बड़ा सवाल आखिर हत्या के पीछे हैं कौन लोग ?

www.satyarath.com www.satyarath.comकानपुर देहात। थाना भोगनीपुर पुलिस चौकी देवीपुर के अंतर्गत 11 जुलाई की बीती रात सेंगुर नदी मावर के पेट्रोलपम्प के पास हुई निर्मम हत्या। प्रशासन फोरेन्सिक टीम के साथ सबूत जुटा रही है ताकि जल्द से जल्द हत्यारों तक पहुंच कर हत्या का खुलासा हो सके। जिसकी हत्या हुई है उसके मोबाइल से घरवालो को दी गई घटना की सूचना। मोबाइल व आधार कार्ड से पहचान बृजेन्द पुत्र राम लखन निवासी बरौर कानपुर देहात हुई है। जिसकी हत्या हुई है उसका मोबाइल जेब में पड़ा रुपया हत्यारों ने छुआ नहीं है। जिससे हत्या का मामला कई सवालों को खड़ा कर रहा है। घटना स्थल पर पड़ा खून, पैरों के निशान, मौके पर दो लोगों की चप्पल, बृजेन्द का पूरा शरीर कीचड़ से सना था जिससे ऐसा लगता है कि दरिन्दों से बचने का किया होगा प्रयास, चेहरे पर ही किये गये हैं प्रहार, गाड़ी के टायर के निशान। जांच की जा रही है।

www.satyarath.com www.satyarath.com हत्या का रहस्य आखिर है क्या ? फोरेन्सिक टीम ने हत्या से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से किया इंकार। जाँच के उपरांत ही हो पायेगा हत्या का खुलासा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!