कानपुर : बीती रात झाँसी / कानपुर हाइवे पर हुई बृजेन्द की रहस्यमय निर्मम हत्या।


कानपुर देहात। थाना भोगनीपुर पुलिस चौकी देवीपुर के अंतर्गत 11 जुलाई की बीती रात सेंगुर नदी मावर के पेट्रोलपम्प के पास हुई निर्मम हत्या। प्रशासन फोरेन्सिक टीम के साथ सबूत जुटा रही है ताकि जल्द से जल्द हत्यारों तक पहुंच कर हत्या का खुलासा हो सके। जिसकी हत्या हुई है उसके मोबाइल से घरवालो को दी गई घटना की सूचना। मोबाइल व आधार कार्ड से पहचान बृजेन्द पुत्र राम लखन निवासी बरौर कानपुर देहात हुई है। जिसकी हत्या हुई है उसका मोबाइल जेब में पड़ा रुपया हत्यारों ने छुआ नहीं है। जिससे हत्या का मामला कई सवालों को खड़ा कर रहा है। घटना स्थल पर पड़ा खून, पैरों के निशान, मौके पर दो लोगों की चप्पल, बृजेन्द का पूरा शरीर कीचड़ से सना था जिससे ऐसा लगता है कि दरिन्दों से बचने का किया होगा प्रयास, चेहरे पर ही किये गये हैं प्रहार, गाड़ी के टायर के निशान। जांच की जा रही है।
हत्या का रहस्य आखिर है क्या ? फोरेन्सिक टीम ने हत्या से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से किया इंकार। जाँच के उपरांत ही हो पायेगा हत्या का खुलासा।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply