भगवान के नाम का और सत्संग का बहुत महत्व है – पंडित शिवम दिक्षित
गाडरवारा । स्थानीय नई गल्ला मंडी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने के लिए कथा पंडाल धर्म प्रेमी जनता से भरा रहता है कथा आज 11 जुलाई तक चलेगी विशाल भंडारा प्रसादी के साथ कथा का समापन किया जाएगा l
कथावाचक पंडित शिवम दिक्षित जी ने कथा प्रवचन में कहा कि भगवान की कथा एवं पूजा जहां होती है वह स्थान तीर्थ स्थान बन जाता है गुप्त नवरात्रि हम सभी भागवत कथा का श्रवण कर भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हो गए हैं भगवान के नाम और सत्संग का बहुत महत्व है भगवान की कथा का श्रवण करने से कई पाप नष्ट हो जाते हैं भागवत कथा का रसपान करने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंच रही है कथा पंडाल में भक्ति भाव में लीन होकर श्रद्धालु जन संगीतमय भजनों पर नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं आयोजन समिति के चरण सेवक धनराज काके गंगापारी ने श्रीमद भागवत कथा में धर्म प्रेमी जनता से शामिल होकर पुण्य के भागी बनने के लिए सहभागिता करने की अपील की है।
Leave a Reply