न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
श्री राम बाबू मानव सेवा समिति द्वारा चलाई गई महा आरती की मुहिम
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना शहर के बूढ़े बालाजी क्षेत्र में जहां रामबाबू नामदेव जी का मकान है वहां पर श्री द्वारकाधीश भगवान कीमहा आरती का कार्यक्रम रखा गया श्री रामबाबू मानव सेवा समिति द्वारा जहां कार्यक्रम रखा गया वहां कार्यक्रम के सभी कार्यकर्ताओं जो की 41 बी आरती रखी गई थी सभी नामदेव समाज के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर कार्य को आगे बढ़ाया जो समिति के कार्यकर्ता हैं श्री रामबाबू नामदेव जो अध्यक्ष हैं जिला संयोजक बृजेश नामदेव अध्यक्ष अध्यक्ष मनोज नामदेव घनश्याम नामदेव हेमराज नामदेव आर्यन नामदेव देव नामदेव सूरज नामदेव सुरेश नामदेव इन सभी लोगों का सहयोग रहा यह जो महा आरती का कार्यक्रम रखा जाता है तो समाज की सभी महिलाएं व पुरुष एकत्रित होकर महा आरती का आनंद उठाया जाता है और जी आरती में जो भी लोग आते हैं उन सभी लोगों का मान सम्मान किया जाता है और जहां जो आरती करवाई जाती है श्री रामबाबू नामदेव जी द्वारा तो इसमें कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता तो इस महा आरती का बड़े समाज के साथ यह कार्यक्रम किया जाता है


















Leave a Reply