:
उकावद चौकी हमला: पुलिस की दर्जनों टीमें आरोपियों की तलाश में गांव-गांव उतरी, तीन आरोपी दबोचे
( सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)। मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र की उकावद चौकी पर रिपोर्ट करने आये फरियादी पक्ष के साथ मारपीट व डकैती के तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अभियान के रूप में आरोपियों की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा निवासी रतन गुर्जर का हरिपुरा निवासी बबलू गुर्जर एवं उकावद निवासी हिम्मत लोधी से पूर्व से आपसी विवाद चल रहा था । इसी विवाद को लेकर 5 जुलाई को बबलू गुर्जर एवं हिम्मत लोधी अपने साथ कुछ अन्य लोगों को लेकर रतन गुर्जर के घर पहुंचे और गाली गलौंच की गई । इस दौरान वहां लोगों के इकट्टा होने से वह लोग वहां से वापस लौट आये । इसके बाद रतन गुर्जर अपने 4-5 साथियों के साथ घटना की रिपोर्ट करने उकावद चौकी जा रहा था, कि इस बीच रास्ते में उन्हें हिम्मत लोधी व बबलू गुर्जर के मिल जाने पर वह उन्हें भी अपने साथ लेकर उकावद चौकी पहुंच गये । तभी हिम्मत लोधी व बबलू गुर्जर को छुड़ाने के लिये 20-25 लोग उकावद चौकी पहुंच गये और फरियादी रतन गुर्जर पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने लगे साथ ही इस दौरान उनके द्वारा चौकी में भी तोडफ़ोड़ कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया एवं वह लोग फरियादी पक्ष का मोवाइल व नगदी 2000 रूपए भी छीनकर ले गए । इस समय चौकी पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा भीड़ को रोकने के भरसक प्रयास किये गये, किंतु जिनकी संख्या अधिक होने से वह उन्हें रोकने में सफल नहीं हो सके । इस मारपीट में फरियादी पक्ष के घायल राधेश्याम गुर्जर, सीताराम गुर्जर, सर्जन सिंह गुर्जर एवं जसमन गुर्जर को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । उपरोक्त घटनाक्रम पर से आरोपी पक्ष के 12 नामजद एवं 10-15 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मधुसूदनगढ़ थाने पर अलग-अलग दो अपराध दर्ज किये गये हैं,। जिसमें पहला अपराध फरियादी सीताराम पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी ग्राम हरिपुरा की रिपोर्ट पर अप.क्र. 133/24 धारा 109(1), 310(2), 311, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस तथा दूसरा अपराध प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, चौकी उकावद की रिपोर्ट पर अप.क्र. 134/24 धारा 132, 221, 191(2), 191(3), 190, 324(3), 324(4) बीएनएस के तहत दर्ज किये गये हैं ।
चौकी परिसर में घटित उपरोक्त घटनाक्रम के गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के संज्ञान में आते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम के आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिले भर से भारी पुलिस फोर्स एकत्रित किया गया एवं पुलिस फोर्स को अलग-अलग 08 टीमों में बांटकर आरोपियों की तलाश में लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों की तलाश में उनके गांव, घर, रिस्तेदारों आदि के गांव व आसपास के जंगलों निरंतर दविशें दी जा रहीं हैं । जिसके परिणामस्वरूप 6 जुलाई की रात में ही तीन आरोपियों महेन्द्र पुत्र घनश्याम साहू, विशन पुत्र केशरी सिंह लोधी निवासीगण ग्राम उकावद थाना मधुसूदनगढ़ एवं पहलवान उर्फ अलवान पुत्र भोलाराम भील निवासी ग्राम मानकपुरा थाना मधुसूदनगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।ं शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा उनके छिपने के संभावित स्थानों पर सघन दविशें दी जा रहीं हैं ।
: गुना जिले से संवाददाता बलबीर जोगी