सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। भैरव जी मंदिर में घायल अवस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति,मौके पर पहुँची 100 डायल पुलिस,
घायल को जिला अस्पताल कराया भर्ती।
दतिया कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनगर फाटक बाहर भैरव जी मंदिर में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ था जब सिध्धालु मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंचे तो घायल को देखकर हड़कंप मच गया आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। और डायल 100 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल दतिया में भर्ती कराया। जहां घायल व्यक्ति का इलाज जारी है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ले वासियों ने बताया कि यह अज्ञात व्यक्ति भीख मांग कर अपना पालन पोषण करता है। यह रात के समय यही मंदिर के आसपास घूम रहा था लगता है किसी अज्ञात लोगों के द्वारा व्यक्ति के साथ रात में मारपीट की हैं। जिससे यह अज्ञात व्यक्ति घायल हो गया है रात से ही जोरदार बारिश होने के कारण यह घायल व्यक्ति चुनगर फाटक बाहर भैरव जी मंदिर के अंदर जाकर लेट गया होगा।।

















Leave a Reply