Advertisement

दार्जिलिंग- पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग में आयोजित नेशनल प्राइड अवार्ड समारोह सम्मानित किए गए समाजसेवी, शिक्षाविद, कलाकार, संगठनों।

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग में आयोजित नेशनल प्राइड अवार्ड समारोह सम्मानित किए गए समाजसेवी, शिक्षाविद, कलाकार, संगठनों।

सीकेएनकेएच फाउंडेशन राष्ट्रीय समिति भारत, रानीडांगा यशोदा एजुकेशनल सोसायटी एवं विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल के विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित नेशनल प्राइड अवार्ड 2024 समारोह में आज 30 समाजसेवी, शिक्षाविद, कलाकार, प्रकाशक और संगठनों को महत्वपूर्ण नेशनल प्राइड अवार्ड सम्मान प्रदान किया गया। इस समारोह में अतिथि के रूप में चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चंद्र नाथ उपस्थित थे। विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. सबिता मिश्रा, सीकेएनकेएच फाउंडेशन नेशनल कमेटी इंडिया के जनरल सेक्रेटरी बाबलू कुमार ने समारोह को संबोधित किया। डॉ. सबिता मिश्रा ने कहा, “यह पुरस्कार हमारी समाज में उत्कृष्टता और सेवा का प्रतीक है। इन सम्मानित व्यक्तियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से समाज को अच्छाई और प्रेरणा प्रदान की है।” बाबलू कुमार ने जोड़ते हुए कहा, “इन पुरस्कारों के माध्यम से हम इन समाजसेवी और शिक्षाविदों के योगदान को स्वीकार करते हैं और उनकी मेहनत को प्रोत्साहित करते हैं।” सीकेएनकेएच फाउंडेशन राष्ट्रीय समिति के अध्यक्षा आशिना सवारकर ने इस अवसर पर यह उम्मीद जताई, “सीकेएनकेएच फाउंडेशन नेशनल कमेटी को गर्व है कि हमने इस प्रकार के समारोह का आयोजन किया और अच्छे कार्यों को सम्मानित किया।” यह समारोह समाप्त होते ही सभी सम्मानित व्यक्तियों ने गर्व से सम्मान प्राप्त किया और उनके योगदान की सराहना की गई। इस सम्मान समारोह का एंकरिंग किए विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के अध्यापिका पारोमिता दासगुप्ता ने। नेशनल प्राइड अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. सुमन बालियान, कंचन अरुण जैन, डॉ. नीता मित्रा, डॉ. उदय मोदक, अंकु सिंघा, निकुंज शर्मा, अलीशा अंसारी, डॉ. विपिन शर्मा, प्रो. अंजन चक्रवर्ती, डॉ. रनिता चक्रवर्ती, मोहम्मद नसीरुद्दीन आलम, डॉ. प्रीतम मंडल, सुमन गुप्ता, डॉ. अरुण मैती, पायल दास, अक्षय कुमार झा, डॉ. अरबिंद घरुई, रणधीर कुमार, हरिओम कुमार, सुनयना घोष, अस्मिता चौरसिया, पोलिसेटी चंद्रा, द ह्यूमैनिटी ऑर्गनाइजेशन, नयन मिया, प्रेम सिंह बिष्ट, डॉ. सुमन देवी, डॉ. बिभूति भूषण सारंगी, आकाश कल्याणसिंह प्रजापति, अभिजीत घोषाल, पिंकी पॉल।

ब्यूरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता उरई जालौन उत्तर प्रदेश

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!