आदिवासी छात्र युवा संगठन के कार्यकर्ता ने अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी को 12 सूत्रीय मांगों का सौंप ज्ञापन । सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ कांकेर ( छत्तीसगढ़)पखांजूर आदिवासी छात्र युवा संगठन ने कोयलीबेड़ा ब्लाक के अंदरूनी क्षेत्र के छात्र विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर अंतागढ़ विधायक जी से मिले पखांजूर के शासकीय वीर गांधीसिंह महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय के लिए प्रोफेसर की नियुक्ति करने की मांग की है। संचालित की जाए कोयलीबेड़ा में महाविधालय की मांग। ग्राम पंचायत मरोड़ा में प्री.मैट्रिक बालक आश्रम और पंचायत करेक्टा के संगम में बालक आश्रम, पखांजूर में क्रीडा परिसर डाँ भीमराव अंबेडकर वाचनालय पखांजूर संगम चौक में बस्तर के क्रांतिकारी जननायक शहीद वीर गुंडाधुर की भव्य मूर्ति की स्थापना की मांग गोंडाहुर प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास ताड़बेली में बालक आश्रम छोटेबेठिया में संचालित प्री मै बालक छात्रावास में 20 सीटर वृद्धि की जाएगी मरोड़ा पी.वी 78 चौक में संविधान निर्माता समिति के सदस्य रामप्रसाद पोटाई की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी।
ज्ञापन सौपते समय आदिवासी छात्र युवा संगठन के प्रमुख अध्यक्ष राजेश नुरूटी, प्रदेश स्तरीय विनोद कुमेटी, गीता दुग्गा, सरिता महा, आशिक कोरचा, सुमित कोवाची, शिवनाथ ध्रुवा, नवीन उईके, आकाश भगत, आदि उपस्थित थे