पूर्व विधायक के जन्मदिन के अवसर पर लगाए गए होर्डिंग को अज्ञात तत्वों द्वारा फाड़ा गया
ब्यूरो चीफ धनंजय जोशी
पांढुर्णा
भूतपूर्व विधायक एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं पांढुर्णा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मारोत राव खवसे जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पांढुर्णा जिला मुख्यालय में सीएमओ बंगले के पास लगाए गये बधाई होर्डिंग को अज्ञात तत्वों द्वारा कट मारकर विकृत किया गया। जिसको लेकर शहर में चर्चाओ का बाजार गर्म है। कोई इसे भाजपा की गुटबाजी का नतीजा बता रहा है तो कोई वर्चस्व की लड़ाई।
बहरहाल भाजपा नेताओं द्वारा इस कृत्य की कड़ी निंदा की गई है और इस मामले में आगे उचित कदम उठाने की बात कही गई है ।
वैसे आम जन मानस में ये भाजपा में बढ़ती गुटबाजी और वर्चस्व का ही परिणाम है।