गाडरवारा । गांधी वार्ड के वृंदावन कॉलोनी का मामला भास्कर न्यूज, गाडरवारा | गांधी वार्ड स्थित वृंदावन कॉलोनी की मुख्य सड़क जो कि अतिक्रमण में थी । जिसका सीमांकन 22 जून को किया गया था। जिसमें राजस्व के एवं नगर पालिका के अधिकारी, वार्ड पार्षद, कॉलोनीवासी भी उपस्थित थे। सीएमओ एवं इंजीनियर से बात हुई
तो उन्होंने सोमवार से काम शुरू होने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज दिनांक तक नगर पालिका के किसी भी अधिकारी का पता नहीं है। न ही यह पता है कि काम कब से शुरू होगा। जबकि गत दिवस से बरसात शुरू हो चुकी है, उस रास्ते पर शाला जाने वाले बच्चों एवं आमजन का निकलना मुश्किल हो रहा है। कॉलोनी में जलभराव हो रहा है। निरंतर आश्वासन दिए जा रहे हैं। जैसे-तैसे सीमांकन हुआ तो अब नगर पालिका क्यों उदासीन है। जबकि इंजीनियर के अनुसार मुख्य सड़क का टेंडर भी हो चुका है। फिर न जाने क्यों काम शुरू नहीं हो पा रहा है। यह एक पहेली बनी हुई है। वार्डवासियों ने जल्द से जल्द निर्माण आरंभ कराने की मांग की है। ज्ञात रहे बरसात में सबको आने-जाने में समस्या हो रही है।