Reporter dilvarkhan
Somesar Jodhpur
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से सीन कर 13 साल बाद जीता वर्ल्ड कप :
बारबाडोस भारत ने 13 साल ने बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है ।भारतीय तेज गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका को 7रनों से हरा वर्ल्ड कप फाइनल मैच जीत लिया है,भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन 7 विकेट खोकर बनाए 20 ओवरों में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए 59 गेंदों में 76 रन बनाए 6चौके 2 छक्के लगाए, अक्षर पटेल ने 31बॉल पर 47 रन बनाए एक चौके 4 छक्के के साथ, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने बैटिंग करने उतरी पूरे 20 ओवर खेले आठ विकेट खोकर 169 रन बना सकी और भारत के हार्दिक पांड्या,जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 7 रन से 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया

















Leave a Reply