न्यूज़ रिपोर्टर राजकुमार बैरवा
गंगापुर सिटी
बजीरपुर कस्बे में जगह -जगह गदगी कचरे के ढेर :
नगर पालिका सफाई की ओर नहीं दे रही ध्यान ‘आवागवन में समस्या होने से लोग परेशान
वजीरपुर कस्वे में इन दिनों सफाई पूरी तरह से ठप हो रही ह जगह जगह गंदगी में कचरे केढेर जमे पड़े हैं सफाई नहीं होने से बारिश के दिनों में गंदगी कचरे से बदबू आने लगी जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
कस्वे के बजरंग लाल सियाराम मनमोहन शर्मा रामबाबू कुमार गर्ग यादराम सेन पिंटू मीणा सहित लोगों ने बताया कि कि कस्बे में सफाई व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ रही है सफाई नहीं होने से बारिश के दिनों में कचरे के ढेर से बदबू आने लगी है ! जिसमें आवारा पशु मुंह मारते फिरते रहते हैं
उन्होंने कहा सफाई कर्मचारी हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रही है सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद सफाई नहीं हो पाई जिससे जगह जगह बातावरण दूषित हो रहा है साथी मच्छरों का प्रकोप होने से बीमारियां होने की आशंका हो रही है कचरे से निकलने वाली बदबू से आसपास के घरों में रहना मुश्किल हो रहा है लोगों ने कहा कि अगर सफाई व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रूप से चालू नहीं की गई तो लोग परेशान होकर सड़क जाम कर धरने पर बैठेंगे


















Leave a Reply