Advertisement

कानपुर : अज्ञात कारणों के चलते ट्रक ड्राइवर की हुई मौत का मामला। सिर पर गहरी चोट व शरीर में कई चोट के निशान। 20 दिनों तक नहीं दर्ज हुई मामले की रिपोर्ट ।

न्यूज रिपोर्टर “विमल गुप्ता कानपुर” 

जनपद कानपुर नगर  सचेंडी 

अज्ञात कारणों कानपुर : अज्ञात कारणों के चलते ट्रक ड्राइवर की हुई मौत का मामला। सिर पर गहरी चोट व शरीर में कई चोट के निशान। 20 दिनों तक नहीं दर्ज हुई मामले की रिपोर्ट । के चलते ट्रक ड्राइवर की हुई मौत का मामला। सिर पर गहरी चोट व शरीर में कई चोट के निशान। 20 दिनों तक नहीं दर्ज हुई मामले की रिपोर्ट 

satyarath.com कानपुर नगर। थाना सचेंडी के अन्तर्गत अज्ञात कारणों के चलते ट्रक ड्राइवर की हुई मौत का मामला प्रकाश में आया। फैक्टरी का ट्रक काफी समय से चला रहा था सुधीश तिवारी। अस्पताल से पहुचा फोन कि सुधीश की बारा सिरोही के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई है। आखिर सुधीश की मौत कैसे हुई। उसके सिर पर गहरी चोट कैसे आई । प्रशासन ने आखिर 20 दिन तक किसके दबाओ में नहीं की थी रिपोर्ट दर्ज। मामला है संदिग्ध प्रशासन पर उठ रहे कई सवाल । आखिर अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा “रा” कानपुर को पीड़ित परिवार के साथ मामले का लेना पड़ा संज्ञान। मंडल अध्यक्ष पं जय नारायण अवस्थी और परशुराम सेना जिलाध्यक्ष आयुष शुक्ल के नेतृत्व मे कानपुर नगर के थाना सचेंडी के पास हुई हत्या के विरोध मे FIR दर्ज न करने पर मृतक सुधीश तिवारी के परिजनों के साथ थाना सचेंडी पहुंच कर थानाध्यक्ष से मुलाकात किया। 20दिन से FIR दर्ज न करने का कारण पूछा।

थानाध्यक्ष ने दो दिन का समय मांगा है 2 वीदिनो के अन्दर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कमल तिवारी , श्याम द्विवेदी , कपिल द्विवेदी, अनुज शर्मा,अमित मिश्रा ,कपिल तिवारी एवं अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!