नाम संतोष कुशवाह – जनपद लहार। स्थान भिंड
S.D.M.लहार द्वारा छात्राओं को दी कैरियर काउंसलिंग और एनीमिया की जानकारी*
लहार नगर में स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार विजय सिंह यादव जी संचालित कक्षा में पहुंचे, जहां पर लगभग 30 बालिकाये उपस्थित थी, एसडीएम ने बालिकाओं से संवाद करते हुए उन्हें सशक्त बनने के लिए एवं अपने अधिकारों प्रति जागरूक रहने के बारे में बताया साथ ही उन्हें कैरियर में किस प्रकार से तैयारी करनी चाहिए कौनसे विकल्प बालिकाओं के लिए बेहतर है,इसके साथ महिलाओं में होने वाली खून की कमी अर्थात एनीमिया के बारे जानकारी दी,एसडीएम ने बताया कि NFHS-05 के अनुसार हमारे देश में 10 में से 07 महिलाएं anemic हैं और एनीमिया की वजह से हमारे देश में MMR,IMR,CMR बहुत ही भयानक रूप में है बच्चों में कुपोषण एवं बालिकाओं का शारीरिक और मानसिक तौर पर बेहतर प्रदर्शन न कर पाना एक बड़ी समस्या है जिसे हम शिक्षण एवं जागरूकता से ही समाप्त कर सकते हैं ,इसके साथ ही एस. डी.एम. लहार द्वारा बच्चियों को पौष्टिक आहार के साथ हरी सब्जियां, दूध और दूध से बनी हुई चीजे अपने भोजन में सम्मिलित करने की सलाह दी, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर प्रशासनिक अधिकारी बनकर परिवार का,विद्यालय का और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने की प्रेरणा दी, विद्यालय में एसडीएम महोदय के साथ
विकासखंड शिक्षा अधिकारी लहार रविंद्र कुमार बांगरे, खंड स्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा ,प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार कोमल सिंह परिहार वैसपुरा प्राचार्य डॉ.जे.पी.बघेल, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया एवम BAC अरविन्द श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।