लोकेशन वृंदावन मथुरा पत्रकार “अरविंद उपाध्याय”
• हिमांगी सखी ने अमर्यादित टिप्पणी के कारण ब्रह्म कुमार स्वामी के खिलाफ किया पैदल मार्च।

• हिमांगी सखी ने अमर्यादित टिप्पणी के कारण ब्रह्म कुमार स्वामी के खिलाफ किया पैदल मार्च।
आज वृंदावन में हिमांगी सखी ने अपने किन्नर सखियों के साथ पैदल मार्च किया इसके खिलाफ ब्रह्मा कुमार स्वामी के शिष्यों ने उसका बहिष्कार किया इस बात को लेकर हिमांगी सखी तथा ब्रह्मा कुमार स्वामी के शिष्यों के बीच कहा सुनी हो गई हिमांगी सखी का कहना था की ब्रह्मा कुमार स्वामी ने कृष्ण भगवान तथा राधा रानी के खिलाफ टिप्पणी की है तो हम उसके खिलाफ पैदल मार्च कर रहे हैं तथा धरना दे रहे हैं काफी लोगों तथा पुलिस वालों के समझाने पर उनके बीच में राजीनामा हो पाया हिमांगी सखी का कहना है कि मुझे अपनी जान माल का खतरा है इसलिए मैं लिखित में थाने में तहरीर दूंगी।।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply