धनंजय जोशी
पांढुर्णा
चंद्रभागा नदी के किनारे रेलिंग लगाने की मांग
गणेश वार्ड पांढुर्णा के पार्षद प्रदीप कामदार द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नितिन बिजवे को चंद्रभागा नदी के किनारे रेलिंग लगाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई। ज्ञापन के माध्यम से पार्षद ने बताया कि चंद्रभागा नदी के दोनों किनारों पर रेलिंग नही होने से आये दिन हादसों का डर बना रहता है। अब वर्षा ऋतु भी प्रारंभ हो चुकी है और थोड़ीसी बारिश में ही नदी में बाढ़ की स्तिथी निर्मित हो जाती है। जिसमे हादसों एवं जन हानि की भी संभावना बनी रहती है। इस संबंध में पार्षद द्वारा पूर्व में भी आवेदन दिया गया था। किसी भी प्रकार की अनहोनी या दुर्घटना न हो इसलिए नदी के किनारों पर रेलिंग लगाने का ज्ञापन पार्षद प्रदीप कामदार और वार्ड वासियो ने दिया।