कांकेर ( छत्तीसगढ़,)भानुप्रतापपुर संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ ✍️ दुर्गुकोंदल प्रा मा शा नागहूर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कांकेर दुर्गुकोंदल आज दिनांक 26-06-2024 को प्रा मा शा नागहूर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इस अवसर पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सदस्य तथा शिक्षकों के द्वारा छात्रों को गणवेश, पुस्तक तिलक वंदन किया न्योता भोजन प्रधान पाठक व शाला समिति की ओर से खिलाते हुए गया प्रा शा,प्रा शा नागहूर के प्रधान पाठक मोहन सिंह ठाकुर, चैतराम तारेन्द्र, मनोज कुमार पांडे़, अजय कुमार नरेटी, अरविंद कोमरा और दिनेश भुआर्य उपस्थित थे ,6 वी तथा कक्षा पहली के नये बच्चों को मिठाई भी खिलाया गया।