शा,उ माध्यमिक विद्यालय भानबेडा में नए प्रवेश बच्चों को बाँटी गई किताबे व गुलाल चंदन के साथ मिठाई खिलाकर शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया। कांकेर ( छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर पुनीत मरकाम ✍️ ✍️ भानुप्रतापपुर ब्लाक अंतर्गत भानबेडा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानबेडा मे विद्यालय प्रवेश शासन की दिशा निर्देश अनुसार नए प्रवेश बच्चों पुस्तकें को गुलाल चंदन के साथ मिठाई खिलाकर शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया संस्था प्राचार्य जयराम तेता ,सेवानिवृत प्राचार्य लिनुस मिंज व समस्त शिक्षक पालकगण उपस्थित थे इसके पश्चात नया पदभार ग्रहण के लिए संस्था के प्रभारी प्राचार्य जय राम तेता का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर गुलाल लगाकर समस्त विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया इसके साथ ही शिक्षकों के द्वारा मध्यान भोजन का भी आयोजन रखा गया वह बच्चों और उनके पलकों के साथ- साथ शिक्षकों को भी भोजन कराया गया साथी प्राचार्य द्वारा समस्त स्कूल की शिक्षकों को सत्र 2024- 25 में साला संचालन हेतु उच्च कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालनाथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया संचालन व्यवस्था व्यवस्थित करने हेतु स्थानीय निधि एवं पर भागों का प्रभारी नियुक्त किया गया पाठ्यक्रम अनुसार पाठ्यक्रम विभाजन दैनन्दिनी साधारण तीन माह र्विषयगत रोड मैप का निर्माण लक्ष्य निर्धारण सलाह प्रवेश उत्सव संबंधित चर्चा अवकाश अधिकार नहीं सुविधा है पर चर्चा आई. सी. टी. का कक्षा अध्यापक में उपयोग वी वृक्षारोपण पर चर्चा बोर्ड परीक्षा द्वितीय अवसर पर चर्चा आदि बिंदुओं पर चर्चा किया गया