संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ ✍️। आश्रम भानुप्रतापपुर में दिनांक – 21-06-2024 को अखण्ड स्वर्वेद पाठ और दिनांक – 22-06-2024 को सत्संग कार्यक्रम किया गया। भानुप्रतापपुर सद्गुरु कबीर प्राकट्य दिवस के पावन पर्व पर सद्गुरु सदाफलदेव आश्रम भानुप्रतापपुर में दिनांक – 21-06-2024 को अखण्ड स्वर्वेद पाठ और दिनांक – 22-06-2024 को सत्संग कार्यक्रम किया गया। जिसमें विकास खण्ड अंतागढ़ दुर्गूकोन्दल भानुप्रतापपुर के गुरु भाई बहन सम्मिलित हो कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा दिये इस अवसर पर सत्संग, भजन कीर्तन और ध्वजारोहण किया गया ? जिला संयोजक श्री महेंद्र सिंह टांडिया जिला सत्संग प्रभारी रोहित कुमार निषाद जिला यज्ञ प्रभारी मनोज कुमार पांडे उपदेष्टा श्रीमती लता पांडे और उपदेष्टा, श्रीमती शारदा डांडिया एवं श्रीमती मनीषा कुलदीप जी, आश्रम प्रभारी श्रीमान सोहन कुलदीप जी और ब्लॉक अंतागढ़ संयोजक इंदल कुमार साहू, दान पात्र प्रभारी श्री अशोक ठाकुर, भानुप्रतापपुर ब्लॉक के और दुर्गूकोंदल विकासखंड, के और अंतागढ़ ब्लॉक के सभी गुरु भाई बहन उपस्थित थे ।।