ब्यूरो चीफ कन्हैयालाल मेरोठा
सत्यार्थ न्यूज़ झालावाड़
अकलेरा -शहर में गुरुवार को सुबह से धूप तेज होने से लोग परेशान रहे ।
दोपहर बाद बादल छाए जिससे आमजन को राहत मिली। 3:45 बजे बारिश प्रारंभ हुई जो 15 मिनट तक होती रही। 4:00 बाद फिर मौसम सामान्य हो गया ।बारिश प्रारंभ होते ही शहर में बिजली गुल हो गई तेज गर्मी और उमस के कारण लोगों को परेशानी हुई शहर में एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्थाएं सुचारू नहीं हो पा रही है। बार-बार फाल्ट और बिजली ट्रिपिंग से लोगों में नाराजगी है।
*मनोहर थाना में दोपहर बाद 1 घंटे तेज बारिश*कस्बे में गुरुवार को दिन में तेज धूप एवं उमस से ग्रामीण परेशान रहे ।दोपहर बाद बदल जाने के बाद बारिश हुई बारिश ने कस्बे को तरबतर कर दिया। करीब 1 घंटे से अधिक बारिश का दौर चला रुक-रुक कर बारिश होती रही जिसे ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। ठंडी हवाएं चलने लगी बारिश होने के साथ ही किसान तैयारी में जुट गए हैं।

















Leave a Reply