दिनांक 19 जून 2024
ब्यूरो चीफ कन्हैयालाल मेरोठा
सत्यार्थ न्यूज़ झालावाड़
दिन भर उमस और गर्मी, शाम को छाऐ बादल जावर, मनोहर थाना में 25 मिनट तेज बारिश
दिन का पर 41 डिग्री पर रहने से गर्मी ने किया बेहाल हवा ने दी राहत
शहर में सुबह से ही लोगों को तेज गर्मी और उमस से परेशान होना पड़ा ।शाम को हवाएं चली और बादल छा गए इससे काफी राहत मिली। शहर में सुबह से ही तेज गर्मी रही दोपहर में उमस बड़ गई इसके चलते लोगों को गर्मी से पसीने छूट गए। लोगों को कूलर में भी चैन नहीं मिला सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा शाम को 7:30 से तेज हवाएं चलने लगी और बादल छा गए इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली ।शहर में लोग पार्क में घूमने निकले शहर के गढपार्क,भवानी क्लब पार्क सहित अन्य पार्क में लोगों की भीड़ दिखाई दी पिछले दिनों ही प्री मानसून की बारिश होने के बाद फिर से गर्मी का असर बढ़ गया बड़ा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तेज बारिश ने दिन भर की गर्मी से दी राहत
जावर क्षेत्र में शाम 7:00 बजे अचानक तेज गर्जना के साथ तेज बारिश शुरू हो गई करीब 25 मिनट तक बारिश से पानी रोड पर बेकार निकल गया इससे ग्रामीणों को तेज गर्मी से राहत मिली।
मनोहर थाना
कस्बे में शाम को करीब 7:30 बजे बारिश शुरू हो गई 15 से 20 मिनट तक होती रही जिससे ग्रामीणों को गर्मी से रात मिली इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलती रही।


















Leave a Reply