• प्रधानमंत्री श्री मोदी वाराणासी से कृषकों के खातों में पीएम सम्मान निधि की 17 वीं किश्त करेंगे अंतरित।
• जिले में 18 जून को पीएम किसान उत्सव दिवस मनाया जाएग।
आगर-मालवा, 14 जून/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाराणासी, उत्तर प्रदेश से 18 जून को कृषकों के खातों के पीएम सम्मान निधि की 17 वीं किश्त का अंतरण करेंगे। जिले में पीएम किसान सम्मान निधि वितरण दिवस को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने सभी तहसीलदार एवं सीईओ जनपद को निर्देश जारी किए है
कि पीएम किसान उत्सव दिवस पर ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर कृषकों के लिए सम्मान निधि राशि वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था करें। कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या में कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए, योजनान्तर्गत लाभ के लिए ई-केवायसी, आधार एवं बैंक खाता लिकिंग एवं पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन संबंधी जानकारी से अवगत करवाए। साथ ही कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आंमत्रित करें।
Leave a Reply