हर्रो टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने रात्रि में किसान के साथ किया मार पीट
रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )
(प्रयागराज )बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्रो टोल प्लाजा पर विगत रात को डॉक्टर से मारपीट किया जिससे किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर धरना देकर न्याय की मांग किया l जैसा कि हरो टोल प्लाजा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है लोगों द्वारा बताया गया कि जब से हर्रो टोल प्लाजा बृजेश पांडे द्वारा लिया आए दिन टोल कर्मियों के द्वारा राहगीरों, किसानो, पत्रकारों वकीलों के साथ मार पीट की जाती है l बीती रात को मारपीट के उपरांत
पीड़ित ने घटना की सूचना 112 पर किया।
आरोपित है कि रविवार की देर रात ग्यारह बजे जारी स्थित एक हॉस्पिटल कर्मी सुशील सिंह 28 पुत्र राजकुमार अस्पताल की दूसरी ब्रांच चौखटा बॉर्डर से वापस जारी की ओर आ रहा था।हर्रो टोल प्लाजा पर जाम लगा होने से एक ट्रक ने उनकी कार में टच कर दिया। जिससे दोनों में बहस हो गई। कार का मासिक पास बना हुआ है। उसी बीच तीन चार टोल कर्मी लाठी डंडा लेकर आए और सुशील सिंह को गाली गलौज करने लगे। मना करने पर रॉड और डंडे से हमला कर दिया। जिससे कार का शीशा टूटने के साथ सुशील को भी चोटे आई। जान बचाने के लिए सुशील कार लेकर भागने लगे तो बोलेरो से टोल कर्मियों ने कुछ दूर तक पीछा किया। जारी पहुंचने पर अस्पताल के संचालक डा दीपक सिंह को बताया तो संचालक कुछ लोगों के साथ टोल प्रबंधक से सीसी टीवी कैमरे में फुटेज देख कर कार्यवाही के लिए शिकायत कर रहे थे। तभी उक्त मनबढ़ टोल कर्मियों ने दोबारा रॉड और लाठी डंडा से हमला कर दिया। हमले में सुशील सिंह का सर फोड़ दिया, और डा दीपक सिंह सहित अन्य लोगों को भी चोटे आई।
आरोपित है कि गन्ने चौकी क्षेत्र के हर्रो टोल प्लाजा पर वाहन चालकों और राहगीरों से अवैध वसूली के चक्कर में आएदिन मारपीट की शिकायत होती रहती। आसपास के नागरिकों ने हर्रो टोल प्लाजा के गुंडागर्दी पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग किया है। अन्यथा कभी भी कोई गम्भीर घटना घट सकती है l















Leave a Reply