मुरैना जिले के सुमावली क्षेत्र में तीन भैंसों की हुई चोरी

संवाददाता_दुर्गेश कुशवाह
दुःखद सूचना
1.सुमावली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 में ग्राम मुरैना गांव के पुरा में अज्ञात चोरों ने श्री रोशन लाल कुशवाह पुत्र हरी सिंह कुशवाह जी सिहोरी वाले की तीन भैंसों की चोरी समय रात 12बजे लगभग हो गई है।
भैंसों को रात दिन देखने के बाद कहीं कोई पता नहीं लगा है।
अज्ञात में पुलिस थाना सिविल को सूचना दी गई है।
2.श्री डॉ रामखतियार कुशवाह जी नाक कान गला विशेषज्ञ मिल एरिया रोड़ मुरैना में क्लीनिक पर स्टाफ की लाठी डंडों से गुजर समाज के लोगों पिटाई कर दी।
इन दोनों मामलों में कुशवाह समाज से मार्ग दर्शन हैतु निवेदन।
सादर
वरिष्ठ नेत्री कांग्रेस पार्टी
श्रीमती ममता कुशवाह जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाह महासभा महिला मौर्चा जिला मुरैना एवं पूर्व प्रत्याशी सुमावली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05।

















Leave a Reply