न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
सीएम भजनलाल शर्मा 13 जून को आएंगे मंडिया गांव: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति का करेंगे अनावरण, कलेक्टर और एसपी ने लिया कार्यस्थल का जायजा
टोडाभीम में 13 जून को गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणोता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम मंडिया गांव में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आने की संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
गंगापुर जिला कलेक्टर गौरव सैनी व पुलिस उपाध्यक्ष सुजीत शंकर के साथ सोमवार को सुबह मंडिया गांव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने एसडीएम सुनीता मीणा एवं अन्य अधिकारियों से पेयजल, बिजली ,सड़क, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थओं के संबंध में जानकारी ली । इसके बाद कलेक्टर बैसला की समाधि स्थल पर पहुंचे। जहां व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया।