Advertisement

सिंगरौली- कंचन नदी जो सूखने के कगार पर आ गई है इसे फिर से सदानीरा बनाने के लिए बृहद स्तर पर काम करने के लिए संकल्प लिया।

http://satyarath.com/

सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सिंगरौली जिले मैं आज दिनांक 8 जून 2024 को ग्राम पंचायत गडहरा में कंचन नदी के जीर्णोद्धार हेतु देवसर विधायक श्री राजेंद्र मेश्राम , कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह के अगुवाई में आजीविका मिशन की ग्राम संगठन की महिलाओं,ग्राम वन समिति,ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति ,जल जीवन मिशन क्रियान्वयन एजेंसी सहित भारी संख्या में ग्रामीण जनों ने श्रमदान किया ।

 


साथ ही ग्राम सभा आयोजित कर कंचन नदी जो सूखने के कगार पर आ गई है इसे फिर से सदानीरा बनाने के लिए बृहद स्तर पर काम करने के लिए संकल्प लिया। मौके पर उपस्थित ई.ई आर.ई.एस श्री मनोज बाथम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अनिल तिवारी, ए.ई. श्री आर.एस सिंह, अतिरिक्त सीईओ श्री अनुराग मोदी , जी.आइ.एस विशेषज्ञ श्री अवनीश पाठक एवं जल निगम विभाग तथा तकनीकी अमलों के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कार्य योजना तैयार की गई। उपस्थित जनों को देवसर विधायक श्री राजेंद्र मेश्राम द्वारा जल शपथ दिलाया जाकर जल के संरक्षण एवं संवर्धन तथा वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जन समुदाय को जागरूक किया गया और कहां गया कि जल गंगा संवर्धन अभियान भले ही 16 जून तक चलेगा परंतु हमें यह कार्य निरंतर जारी रखना है।
#जल_गंगा_संवर्धन_अभियानhttps://satyarath.com/

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!