Advertisement

समस्तीपुर – बड़े शहरों की तर्ज पर अब समस्तीपुर में भी बच्चों के लिए ‘गेम जोन’ की शुरुआत की जा रही है।

http://satyarath.com/

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

बड़े शहरों की तर्ज पर अब समस्तीपुर में भी बच्चों के लिए ‘गेम जोन’ की शुरुआत की जा रही है।

 

शहर के मोहनपुर रोड स्थित ‘वीनस-वन’ जिले का सबसे पहला ‘गेम जोन’ लेकर आ रहा है। अब इन छुट्टियों में बच्चों से लेकर बड़े तक अलग-अलग गेम्स का आनंद ले सकेंगे। इस ‘गेम जोन’ की शुरुआत शनिवार दिनांक 8 जून को सुचारू रूप से ‘वीनस-वन’ के तीसरी मंजिल पर किया जा रहा है, जहां लोग ‘गेम जोन’ का लुफ्त उठा सकेंगे। इस गेम जोन में बच्चों के लिए जो भी गेम्स उपलब्ध हैं उनमें बाइक रेसिंग, बास्केट बॉल, ट्रैम्पोलीन, वीआर वर्ल्ड, कार रेसिंग, स्क्रीन हैमर, एयर हॉकी, किडी राइड, बॉल गन शूटिंग, डॉल कैचर, योयो राइड समेत अन्य कई प्रकार गेम्स है।

‘वीनस-वन’ के संचालक मनीष अग्रवाल व रजनीश अग्रवाल का कहना है कि टिकट का शुल्क न्यूनतम रखा जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो और अपने मनोरंजन का नया ठिकाना ‘वीनस-वन’ को चुने। सुरक्षा के मानकों को लेकर यहां उचित व्यवस्था की गयी है। आपको ज्ञात हो कि ‘वीनस-वन’ ने ही समस्तीपुर में पहले मल्टीप्लेक्स के रूप में ‘मुक्ता सिनेमा’ और बिहार के सबसे बड़ा ‘फूड कोर्ट’ जिलेवासियों को दिया है, और अब गेम जोन का उपहार दिया जा रहा है। ट्रायल रन के बाद शनिवार से सभी उम्र के लोगों के लिए ‘गेम जोन’ शुरू कर दिया जाएगा।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!