संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया
बड़वानी /नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार नगर पालिका सीमाक्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न जल स्त्रोातों नदी, तालाबों, कुओं-बावड़ी तथा अन्या जल स्त्रोतों को अविरल बनाये जाने के लिए तथा इन संरचनाओं के संरक्षण और पुर्नजीवन के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। इस हेतु 05 जून से 16 जून 2024 तक विशेष जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है।
जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत नगर पालिका स्तरीय कार्ययोजना के अनुसार 06 जून को जल सम्मेलन का आयोजन नगर पालिका परिषद बड़वानी के सभाकक्ष में किया गया है। इस सम्मेलन में निम्न एजेण्डा बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया ।
1. अमृत 2.0 योजना अंतर्गत चल रहे जल संरचनाओं के उन्नयन कार्य एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजनान्तर्गत चल रहे लिक्विड वेस्टर मैनेजमेंट कार्य की समीक्षा ।
2. रेन वाटर हार्वेस्टिंग।
3. जल संग्रहण संरचनाओं के कैचमेंट का उपचार।
4. कुएं/बवाडियों की साफ-सफाई/मरम्मत ।
5. जल संरचनाओं के आसपास हुए अतिक्रमण को हटाना।
6. जल संरचनाओं के जल की गुणवत्ता की जांच। जल संरचनाओं की वाटर ऑडिट।
सम्मेलन में श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान अध्यक्ष न.पा.परिषद बड़वानी, सुभाष भावसार उपाध्यक्ष न.पा.परिषद बड़वानी, श्रीमती निशा अमित उपाध्याय पार्षद, सचिन शर्मा पार्षद, प्रमोद गेहलोत पार्षद प्रतिनिधि, बाबुलाल आर्य पार्षद प्रतिनिधि, नगर में संचालित सीवरेज योजना प्रभारी तथा निकाय के अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। कुशलसिंह डोडवे मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सम्मेलन का संचालन एवं एजेण्डा बिन्दु अनुसार विस्तृत जानकारी दी गयी।