सीएचसी किशनपुर में स्वास्थ्य कर्मी के कमी के कारण सुरक्षा गार्ड के सहारे चलती है अस्पताल
बिहार के सरकारी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के द्वारा मरीज को इंजेक्शन देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।विडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुरक्षा कर्मी अपने यूनिफॉर्म में मरीज को इंजेक्शन लगा रहे है साथ ही बगल में कुछ लोग भी मौजूद है।वायरल वीडियो सुपौल जिले के किशनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है।वही विडियो में इंजेक्शन दे रहे सुरक्षा गार्ड पवन कुमार बताया जा रहा है।बरहाल हमने वायरल विडियो का पड़ताल शुरू किया।पड़ताल के क्रम में जब अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से दूरभाष के जरिए संपर्क किया गया तो उन्होंने वायरल विडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी को चक्कर आ गया जिसकरान सुरक्षा कर्मी मरीज को इंजेक्शन दिया है..अब देखना यह है कि इस तरह के वायरल वीडियो पर स्वास्थ्य विभाग कारवाई करते है या अथवा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले का साथ देकर खानपूर्ति करते है।


















Leave a Reply