हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद बने मनीष जायसवाल,2.76 लाख से अधिक वोट से जीता चुनाव
हजारीबागl झारखंड के हजारीबाग लोकसभा सीट का चुनाव संपन्न हो गया हैl हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को बड़ी जीत दिलाई हैl हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को 2.76 लाख से अधिक मतों से चुनाव हराया हैl मनीष जायसवाल के चुनाव जीतने के बाद उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला से लाद दिया l
मनीष जायसवाल ने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से प्रचण्ड मतों से चुनाव जीतने पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की समस्त जनता- जनार्दन, एनडीए के निष्ठावान कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझपर जो विश्वास और भरोसा जताया है उसे कायम रखते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के लिए समर्पित और तत्पर रहूंगा। क्षेत्र का विकास और जनसेवा ही मेरा एकमात्र ध्येय होगा ।
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़