न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
छोटे-छोटे बच्चे कर रहे गौ सेवा
गुना।
आजकल भीषण गर्मी का मौसम बना हुआ है। जिसके कारण आमजन भी परेशान बने हुए हैं। और इस भीषण गर्मी में वार्ड नंबर 20 साईं टाउनशिप कॉलोनी निवासी पत्रकार अभिनय मोरे के छोटे-छोटे बच्चे गौ सेवा में लगे हुए हैं। जिनके घर के पास गौसेवकों द्वारा सीमेंट की टंकी गौ माता को पीने के लिए रखी गई है। जिससे कि गौ माता, एवं पशु पक्षी पानी के लिए परेशान ना हो। और उनको पानी उपलब्ध हो सके। इस सीमेंट की टंकी में पानी पत्रकार के बच्चों द्वारा भरा जाता है। और जिनमें गौ सेवा बचपन से ही बनी हुई है। छोटे-छोटे बच्चों को गौ माता के प्रति सेवा भाव देखना सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।