रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडिया
जनपद- मंदसौर
मंदसौर पुलिस द्वारा 10 आदतन अपराधियों के द्वारा जिला दंडाधिकारी मंदसौर के द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले समस्त 10 अपराधियों के विरूद्ध हुआ अपराध पंजीबद्ध।
कार्यवाही विवरणः. श्री अनुराग सुजानिया, पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा जिले के ऐसे आदतन एवं सक्रिय अपराधियो को चिन्हित करवाकर उनके आपराधिक रिकार्ड के आधार पर संबंधित राजपत्रित पुलिस अधिकारी के माध्यम से कुल 117 सक्रिय बदमाशो के जिला बदर प्रकरण कलेक्टर जिला मन्दसौर के न्यायालय मे प्रस्तुत किये गये, जिनकी सुनवाई उपरांत जिला बदर एवं थाना हाजिरी हेतु आदेश पारित किये गये है।
वर्तमान मे जिले में कुल 31 सक्रिय बदमाष जिलाबदर होकर जिले की सीमा से बाहर है तथा 67 बदमाशो को प्रत्येक माह की 01 व 16 तारीख को अपने निवास स्थान के थानों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधि मे संलग्न नही रहेगे यह आश्वस्त करेगा। कलेक्टर जिला मन्दसौर के आदेश के पालन मे बदमाषों की 01 व 16 तारीख को नियमित रूप से चेकिंग की जा रहीं है।