अस्पताल से घर जाते वक्त आयुष अधिकारी पर चार से पांच लोगों ने किया जानलेवा हमला
सभी आरोपी नशे में थे मदहोश, दे सकते थे बड़ी घटना को अंजाम
कविन्द पटैरिया पत्रकार
शराब के नशे में अज्ञात लोगों ने आयुष अधिकारी पर किया जानलेवा हमला, ऑफिस से लौट कर जा रहे थे घर टीकमगढ़। जिला आयुष अस्पताल कार्यालय के डॉक्टर राजेंद्र अहिरवार जिला आयुष अधिकारी पर मंगलवार की शाम अज्ञात लोगों ने चकरा रोड पर हमला कर दिया। डॉक्टर अहिरवार आयुष अस्पताल से अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान शराबियों ने रोक कर हमला कर दिया। घटना में जिला आयुष अधिकारी को सिर में गंभीर चोटें आई। वही घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामला विवेचना मे ले लिया है। डॉ राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रोज की तरह अस्पताल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चकरा रोड पर बनी शराब दुकान के पास कुछ लोगों ने शराब के नशे में रोका और बिना बात के ही हमला कर दिया। अज्ञान 4 से 5 व्यक्तियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। जिससे सिर में चोट आई। लोगों की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुँचे।
टीकमगढ़ कोतवाली टी पंकज शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ फिर दर्ज कर ली गई है एवं एमएलसी के लिए डॉक्टर अहिरवार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जल्दी से जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा एवं कड़ी कार्यवाही की जाएगी